उत्तराखंड के चमोली ज़िले में 7 फरवरी को ऋषिगंगा नदी में इतनी ताक़त कहां से आई कि उसने इतनी तबाही बरपा दी... एनडीटीवी में हम उपग्रह की एक्सक्लूसिव तस्वीरों के ज़रिए आपको बता रहे हैं कि ये ताक़त ऋषिगंगा नदी के ऊपरी इलाके में त्रिशूला ग्लेशियर में एक बड़े हिमस्खलन से आई... जो बाद में अपने साथ भारी मात्रा में चट्टानें और गाद लेकर नदी की शक्ल में ऋषिगंगा में बह निकला और नीचे उसने दो पावर प्रोजेक्ट बर्बाद कर दिए और कई लोगों की मौत का कारण बना.