मलबे में तब्दील हो गया ऋषिगंगा पावर प्लांट

  • 5:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2021
उत्‍तराखंड के चमोली जिले (Uttarakhand's Chamoli District) में रविवार को ग्‍लेशियर टूटने (Glacier burst) से हुई तबाही हर तरफ 'गंभीर निशान' छोड़ गई है. NDTV के पास हाई रेजोल्‍यूशन इमेज हैं जो ग्‍लेशियर टूटने की घटना का सिलसिलेवार मंजर पेश करती हैं. पहाड़ी प्रदेश उत्‍तराखंड में आई इस तबाही में 30 लोगों की मौत हुई है जब‍कि 170 लोग अभी लापता हैं. पहले और बाद की तस्‍वीरों से हिमस्‍खलन (Avalanche) की भयावहता को साफतौर पर देखा जा सकता है.

संबंधित वीडियो