Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए कैडेट्स की तैयारी बहुत अच्छी है पूरे जोश में है । पिछले पांच महीने से तैयारी कर रहे है । कैडेट्स को बस इतना ही बोलता हूं । शरीर को तंदुरुस्त रखोगे और हरकत करते रहोगे तो गर्मी अपने आप भाग जाएगी कैडेट्स को तो ठंड नही लगती हैं । यू लुक रात को दो-तीन बजे से उठकर ही तैयारी करने लगते हैं। हमारे पास कैंप में यहां 2300 कैडेट्स आए हुए हैं । अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से । दो कंटिजेंट कर्तव्य पथ पर परेड में हिस्सा लेता है एक बॉयज का दूसरा गर्ल्स का । साथ में बैंड भी होता है ।