अयोध्या में आज हुए बीएसपी के पहले ब्राह्मण सम्मेलन में मंच से जयश्रीराम के नारे लगे और ऐलान हुआ कि जिस राम मंदिर की नीव भी बीजेपी सरकार पूरी नहीं कर सकी. उस मंदिर का काम मायावती सरकार पूरा करेगी. सम्मेलन में सतीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के दौरान 400 ब्राह्मणों की हत्या की गई है. कभी उन्हें शूटआउट में मारा गया है तो कभी उनकी गाड़ी पलटाई गई है.