Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War

  • 45:31
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2025

Anant Singh Attacked: 60 से 70 राउंड की फायरिंग हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि मोकामा के उस गांव में करीब 20 से 25 मिनट तक लगातार गोलियां चलती रहीं...और पुलिस या प्रशासन का कोई दखल कहीं नहीं दिखा...ये सारा कुछ उस पटना जिले के अंदर हुआ, जो बिहार की राजधानी है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री बैठते हैं. इस केस में तीन FIR दर्ज की गई है. पहली उस आदमी की तरफ से जिसके मकान में ताला बंद कर दिया गया. दूसरी सोनू-मोनू गैंग की तरफ से और तीसरी FIR दर्ज की है अनंत सिंह ने वही अनंत सिंह, जिन्होंने कभी नीतीश कुमार को सिक्कों से तौलवा दिया था. 

संबंधित वीडियो