Kapil Sharma Get Death Threats: बॉलीवुड की दुनिया बहुत रुमानी, अफसानों से भरी और मखमली सी है। लेकिन इसके मुलायम माहौल में धमकियों के कांटे उग आए हैं। एक तरफ कई एक्टरों पर हमले हुए तो दूसरी तरफ उनको धमकियां मिल रही हैं। ऐसे ही चार सेलिब्रिटीज को धमकियां मिली हैं जिनमें फिल्म अभिनेता और जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शामिल हैं।