Trump 2.0: ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्पति पद पर आते ही एकेक्यूटिव आर्डर्स की झड़ी लग गई है. सबसे ज्यादा हलचल है बर्थराइट सिटिजनशिप को लेकर यानी नागरिकता जो आपको अमेरिका में जन्म के होने पर अधिकार के तौर पर मिलती थी, ये अब खत्म की जाएगी और इसकी डेडलाइन 20 फरवरी है.