Milkipur Upchunav: CM Yogi और Akhilesh Yadav की List में कौन! | Party Politics | NDTV India

  • 15:07
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर का उप चुनाव योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. बीजेपी हर हाल में ये सीट जीत कर लोकसभा चुनाव का बदला लेना चाहती है. अखिलेश PDA का दम दिखाने पर अड़े हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में योगी और अखिलेश ने अपनी रणनीति बदल ली है. इस बार दोनों नेता एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने में लगे हैं. फ़ार्मूला ये है कि ऐसे नेता प्रचार तो अपनी पार्टी का करेंगे लेकिन वोट विरोधी को दिलायेंगे. ऐसे लोगों को विभीषण माना जाता है. इस बार असली लड़ाई योगी और अखिलेश ऐसे ही “घर के भेदियों’ के दम पर लड़ने की तैयारी में हैं. इसके बारे में बता रहे हैं पंकज झा  

संबंधित वीडियो