Top 10 Headlines Of The Day: Sambhal Electricity Theft: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के पुरातत्व विभाग की चार सदस्यों वाली टीम आज संभल जाएगी, संभल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 46 साल से बंद कार्तिकेश्वर मंदिर का पता चला था. डीएम की सिफारिश पर संभल जा रही पुरातत्व विभाग की टीम ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि मंदिर कितना पुराना है, टीम कुछ और धार्मिक स्थलों के दौरे की भी तैयारी कर रही है. UP Vidhansabha: योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. कई जिलों से कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं. लेकिन इससे पहले लखनऊ में पुलिस ने कांग्रेस के दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है. पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.