Gaza Ceasefire: गाज़ा में सीज़फायर के बाद राहत पहुंचने लगी है और लोग घरों को लौटने लगे हैं. लेकिन हर तरफ पड़ा मलबा उनको आगे बढ़ने से रोक रहा है। ये भी सवाल है कि सीज़फायर चलेगा कब तक। सीज़फायर हिज्बुल्लाह के साथ भी हुआ लेकिन वेस्ट बैंक पर इज़रायल के हमले बंद नहीं हुए। इस वक्त भी उसकी कार्रवाई जारी है.