Sambhal Mandir News: योगी सरकार संभल को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार कर रही है. NDTV को इस प्लान के बारे में कुछ जानकारी मिली है. इस प्लान में संभल को एक तीर्थ स्थल बनाने की तैयारी है. प्लान में जो कुंए और तालाब पाट दिए गए थे उनका जीर्णोद्धार होगा. गजेटियर के मुताबिक़ सँभल में 19 कुंए थे..गजेटियर के मुताबिक़ सँभल में 68 तालाब थे.. इन सबकी पहचान कर इनका जीर्णोद्धार करने की योजना है.