Delhi Elections 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। उम्मीदवार चुनने से चुनावी वादे तय करने तक, राजनीतिक दलों ने इन तमाम फैसलों में दिल्ली के अलग-अलग समुदायों को ध्यान में रखा है। मोटे तौर पर पांच समुदाय दिल्ली के चुनाव परिणाम पर असर डालते हैं- पंजाबी, जाट, पू्र्वांचली, दलित और मुस्लिम। आइए देखते हैं कि दिल्ली में किन समुदायों का क्या असर है और वे किसका साथ देते आ रहे हैं.