Hyderabad News: हैदराबाद में पत्नी की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने के चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. फोरेंसिक टीमें हैदराबाद के बाहरी इलाके राचाकोंडा के मीरपेट पुलिस इलाके के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में मृतका के घर से सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस को कथित तौर पर जिल्लेलगुडा झील से हड्डियों के निशान मिले हैं. आशंका है कि ये 35 साल की मृतका वेंकट माधवी के शरीर के हो सकते हैं.