Loveyapa Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स...यानी शाहरुख खान....सलमान खान और आखिर खान...। बहुत कम ही ऐसा मौका होता है...जब तीनों खानों की केमिस्ट्री एक साथ दिखती है...। लेकिन जब भी मौका मिलता है...तो तीनों खान एक दूसरे के लिए जरूर खडे होते हैं...। आज भी मौका था और दस्तूर भी...जब बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स एक साथ खड़े नजर आए...। ये मौके था आमिर खान के बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग का...जब सलमान खान और शाहरुख खान पहुंचे..।