NDTV Yuva Conclave: Amir Khan के बेटे Junaid Khan ने किए अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े कई खुलासे

  • 26:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

NDTV Yuva Conclave:आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) का एक्टिंग में डेब्यू हो चुका है. जुनैद को हाल ही में 'महाराज (Maharaj)' नाम की फिल्म में देखा गया, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया. जुनैद आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगे. इस बीच जुनैद खान NDTV Yuva Conclave पहुंचे, जहां उन्होंने कई सारे खुलासे किए. उन्होंने आमिर खान की फिल्मों से जुड़े कई मजेदार सवालों के भी जवाब दिए. जुनैद ने यह भी बताया कि उन्हें लाल सिंह चड्ढा में क्यों नहीं लिया गया था. 

संबंधित वीडियो