Loveyapa Movie Review: लवयापा ट्रेलर से कॉमेडी फ़िल्म लगती है पर फ़िल्म एक मज़बूत संदेश भी देती है की रिश्ते सिर्फ़ वॉट्सएप पर नहीं निभाये जाते और ये फॉरवर्ड और डिलीट से परे हैं । फ़िल्म की कहानी छोटी है और इससे फैलाने में पूरी तरह कामयाबी नहीं मिली लेखक और निर्देशक को पर युवाओं में फ़िल्म को लेकर उत्साह नज़र आ रहा है ।