Maharaj Release: Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की फ़िल्म महाराज पर रोक | Bollywood News |NDTV India

Maharaj Release: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं.ड्रामेटिक में अपने ग्रेजुएशन के बाद, जुनैद खान ने थिएटर में अपने क्राफ्ट को निखारने में कई साल बिताए हैं. इसके बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री लंबे इंतजार के बाद हुई. अब, जबकि जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म महाराज के साथ अपनी डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है. दरअसल, जुनैद ने फिल्म पूरी होने के बाद इसकी रिलीज के लिए तीन साल इंतजार किया है.