दिल्ली में अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अभी तक समझौते की बात सिरे नहीं चढ़ पाई है.दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार अब धीरे धीरे तेज़ हो रहा है.हम देश भर में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की रैलियां और उनके भाषण दिखा रहे हैं और अब जैसे जैसे अन्य दलों के नेताओं का चुनाव अभियान तेज़ होगा तो उन्हें भी जगह दी जाएगी.इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के भाषण का अंश दिखा रहे हैं जो उन्होंने दिल्ली के सेवानगर इलाके की रैली में दिया.