Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया। इसे नाम दिया है संकल्पपत्र। 29 पन्ने के इस दस्तावेज में 18 टॉपिक्स हैं. 231 घोषणाएं हैं। इनमें से 25 को सबसे खास कहा गया है. इसे तैयार करने वालों के आगे 14 नाम लिखे हैं जिसमे सभी दलों के नेता हैं।सबसे बड़ा दावा यही है कि सरकार बनने के बीस के दिन के भीतर हर परिवार को नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा। इसको विस्तार से बताएंगे उससे पहले आपको दो बुनियादी फर्क बता दूं. कुछ दिन पहले जो महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता थी उसमें सिर्फ तेजस्वी की फोटो थी लेकिन आज संकल्पपत्र के मौके पर तेजस्वी के अलावा नेताओंं की फोटो थीं लेकिन बहुत छोटी-छोटी। बड़ी योजनाएं क्या थीं आइए जान लेते हैं.