Russia Nuclear Weapon: रूस के Poseidon Submarine Nuclear Drone की ताकत जान दंग रह जाएंगे | Kachehri

  • 6:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2025

Russia Poseidon Drone: रूस ने समुंदर के अंदर एक ऐसे परमाणु सबमरीन ड्रोन का परीक्षण किया है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके बारे में जानकारी दी है. पुतिन की इस घोषणा के बाद अमेरिका से लेकर यूरोपीय यूनियन तक सिहर गया है. पुतिन की घोषणा का असर ये हुआ है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत परमाणु परीक्षण का आदेश दे दिया है.