Prime Minister Narendra Modi के मुंबई (Mumbai) दौरे से ठीक पहले पश्चिम एक्सप्रेस हायवे (Western Express Highway) के किनारे झोपड़पट्टियों को हरे पर्दों (Green Curtains) से ढक दिया गया है। कांग्रेस (Congress) ने इस कदम को ‘गरीबी छुपाओ अभियान’ कहा है, जबकि बीएमसी (BMC) और प्रशासन का दावा है कि यह सिर्फ़ सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) का हिस्सा है।आख़िर सच्चाई क्या है?देखिए सुजाता द्विवेदी (Sujata Dwivedi) की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट — सीधे उस जगह से जहाँ हरे पर्दों ने खड़ी कर दी एक नई सियासी बहस।