Bihar Katihar Police के दारोगा जी नप गए, रेस्टोरेंट में लड़का-लड़की को किया था टॉर्चर | Viral Video

  • 5:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

Bihar Katihar Police: बिहार के कटिहार से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां खाकी वर्दी पर दाग लगा है! बरसोई के एक रेस्टोरेंट में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) का घिनौना व्यवहार CCTV में कैद हुआ। क्या है पूरा मामला? SHO ने रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन को देखकर न सिर्फ उनसे बदतमीजी की, बल्कि पूछा- "ये लड़की कौन है?" लड़के ने शांति से जवाब दिया कि वह उसकी बहन है, लेकिन दारोगा को जवाब देने का लहजा पसंद नहीं आया और बहस शुरू कर दी। CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस विभाग ने तुरंत एक्शन लिया। * जांच में क्या निकला? * SHO क्यों हुए सस्पेंड? * पुलिस बल की छवि पर कितना असर पड़ा? देखें पूरा वायरल वीडियो और जानिए इस लापरवाह और मनमानी करने वाले दारोगा पर क्या-क्या कार्रवाई हुई। वीडियो को लाइक करें और चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि ऐसी कोई भी खबर आपसे छूट न जाए! 

संबंधित वीडियो