Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिवान में अपनी रैली के दौरान जबरदस्त पावर शो किया। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने बुलडोजर लेकर उनका स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ और ‘बाबा का बुलडोजर’ के नारे गूंज उठे। योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता से एनडीए और बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हुआ, वैसे ही अब बिहार में भी सुशासन की जरूरत है और अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलडोजर चलना जरूरी है।