Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri

  • 41:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2025

Bihar Elections 2025: नरेंद्र मोदी ने कम से कम दोनों रैलियों में 100 मिनट का भाषण दिया...नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाई..और फिर कांग्रेस और आरजेडी पर नाम ले लेकर तीखे हमले किए...दूसरी तरफ राहुल गांधी ने नीतीश के गढ नालंदा और फिर शेखपुरा में रैलियां की...लेकिन इस बीच नरेंद्र मोदी उन्होंने राहुल गांधी के उस इल्जाम का भी जवाब दिया..जो कल उन्होंने अपनी पब्लिक मीटिंग के दौरान लगाया था...राहुल ने छठ मैया पर नरेंद्र मोदी को लेकर कमेंट किया था..कहा था कि मोदी को सिर्फ वोट की चिंता है..इसे लेकर मोदी ने क्या कुछ कहा...हमें लगता है आज आपको राहुल बनाम मोदी का ये शाब्दिक और सियासी युद्ध जरूर देखना चाहिए. 

संबंधित वीडियो