मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों और ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का खुलासा होने के बाद बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. महा विकास अघाड़ी इसे केंद्र द्वारा रची साजिश बता रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इन आरोपों पर कहा कि हमारी सरकार में आने की कोई लालसा नहीं है. वसूली के आरोपों की जांच होनी चाहिए.