NDTV Exclusive: क्या बंगाल चुनाव में युवा पलटेंगे बाजी? सुकना में ममता सरकार के प्रति दिखा असंतोष!

  • 11:17
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

NDTV की इस खास रिपोर्ट में सीनियर एडिटर मनोज्ञा लोईवाल (Manogya Loiwal) ने उत्तर बंगाल (North Bengal) के सुकना, दार्जिलिंग (Darjeeling) से जमीनी हकीकत पेश की है। यहाँ स्थानीय लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कामकाज से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Elections) में युवा वोटर्स (Youth Voters) निर्णायक भूमिका निभाकर सत्ता का खेल पलट (Change the Game) सकते हैं? विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता की नाराजगी क्या राज्य में किसी बड़े राजनीतिक बदलाव (Political Change) का संकेत है, देखिए यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट। #westbengalelections #bengalpolitics #youthvote #darjeeling #northbengal #mamatabanerjee #ndtvexclusive #manogyaloiwal #bengalelection2026

संबंधित वीडियो