अमृतपाल के सरेंडर के लिए पुलिस से बातचीत नहीं करेगा अकाल तख्त
प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 04:56 PM IST | अवधि: 5:38
Share
भटिंडा में शुक्रवार को अकाल तख्त की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद अकाल तख्त के प्रमुख ने स्पष्ट किया कि अमृतपाल को अकाल तख्त में आत्मसमर्पण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अकाल तख्त अमृतपाल के सरेंडर के लिए पुलिस से बातचीत नहीं करेगा.