Phool Singh Baraiya on Rape: मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के शनिवार को होने वाले इंदौर दौरे से ठीक पहले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के एक "विवादास्पद बलात्कार सिद्धांत" ने प्रदेश की सियासत में आग लगा दी है. इस बयान पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री ने जहां राहुल गांधी से सीधे अपने विधायक को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होते हुए बेटियों को जातियों में बांटने की मानसिकता पर गहरा दुख जताया है.