Trump Nobel Controversy: क्या Transfer हो सकता है नोबेल? खुद पुरस्कार समिती ने बतया सच | Machado

  • 2:15
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2026

Trump Nobel Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार नोबेल मिल ही गया. नोबेल पुरस्कार समिति से न सही, वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पदक ट्रंप को भेंट कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नोबेल पुरस्कार को न तो किसी से शेयर किया जा सकता है, न ही किसी को ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन इसे बेचा जा सकता है. चौंकिए नहीं, अब तक 5 बार ऐसा हो चुका है, जब नोबेल पुरस्कार जीतने वाले लोगों ने मोटी रकम लेकर इसे बेचा है.

संबंधित वीडियो