आज देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 जनवरी 2026) पश्चिम बंगाल के मालदा में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. ट्रेन पूर्व भारत के कोलकाता और उत्तर-पूर्व भारत के कामाख्या को जोड़ेगी. पश्चिम बंगाल और असम दोनों राज्यों के लोगों को रेलवे का ये बड़ा तोहफा है, जहां इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आम रेलयात्रियों के लिए सफर को तेज, आधुनिक और आरामदायक बनाएगी. लंबे समय से लोगों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार था. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक आने वाले समय में देश के कई और रूट्स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, हावड़ा से गुवाहाटी के बीच करीब 958 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये दूरी ट्रेन महज 14 घंटे में तय करेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 823 यात्री सफर कर सकते हैं. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं. इनमें 11 थर्ड एसी कोच हैं. सेकेंड एसी के 4 कोच हैं, जबकि फर्स्ट एसी का 1 कोच है. इस ट्रेन का टिकट आप ऑनलाइन IRCTC या अन्य ऐप पर या फिर ऑफलाइन यानी रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर आसानी से करा सकते हैं.