Delhi Weather Update Today: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को हर तरफ घने कोहरे का आलम रहा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक कई स्थानों पर सफेद धुएं जैसा कोहरा इतना घना था कि कारें और बाइकें रेंगती नजर आईं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के अनुमान जताया है.यही वजह है कि दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक ऐसे ही घना कोहरा दिल्ली एनसीआर के इलाकों में छाया रहेगा. हालांकि ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ये 8-9 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.