हापुड़: शादी समारोह में मछली फ्राई के स्टॉल पर मची भगदड़, वायरल हुआ VIDEO

  • 0:43
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2026

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक शादी समारोह के दौरान मछली फ्राई के स्टॉल पर अचानक अफरातफरी मच गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने के दौरान मछली फ्राई के स्टॉल पर भारी भीड़ टूट पड़ी और देखते ही देखते माहौल लूट जैसी स्थिति में बदल गया.

 

वीडियो में कई लोग एक-दूसरे को धक्का देते नजर आ रहे हैं. हाथों में प्लेट लेकर लोग किसी तरह एक-एक मछली लेकर भागते दिखाई दिए. हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ लोग तो मछली पाने की जल्दबाज़ी में स्टॉल के ऊपर तक चढ़ गए.

 

हापुड़ देहात क्षेत्र का बताया जा रहा यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि स्टॉल पर मछली फ्राई की सर्विंग शुरू होते ही लोगों ने एक-दूसरे पर टूट पड़ने जैसा माहौल बना दिया। हर कोई कोशिश कर रहा था कि किसी भी तरह पहले मछली मिल जाए.

 

वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि कई लोग भीड़ को चीरते हुए स्टॉल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग स्टॉल के काउंटर पर चढ़कर सीधे ट्रे से मछली उठा रहे हैं. शादी समारोह में मौजूद लोग इस अचानक भीड़ और अफरातफरी से हैरान रह गए.

 

 

घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे ‘फ्री फॉर ऑल’ जैसी स्थिति बताया, तो कई ने शादी आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस अव्यवस्था के कारण कोई घायल हुआ या व्यवस्था को संभालने के लिए शादी में मौजूद लोगों को क्या कदम उठाने पड़े.