नागरिकता कानून का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 11 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं. इसमें राजनीतिक दलों के अलावा सांसद, वकील व एनजीओ शामिल हैं. एक याचिकाकर्ता एहतेशाम हाशमी से बातचीत की हमारे सहयोगी आशीष भार्गव ने, एहतेशाम पेशेवर वकील हैं.