अमस (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa) ने नागरिकता शंशोधन क़ानून (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में करीब 3 से 6 लाख लोग ही CAA के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे. सीएम सरमा ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के तहत 7 लाख मुसलमानों और 5 लाख हिंदू बंगालियों को बाहर रखा गया है, जो CAA के तहत देश में नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.