Supreme Court On Citizenship Act Section 6A: सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फ़ैसले में नागरिकता क़ानून 1955 के सेक्शन 6A की संवैधानिक वैधता पर मुहर लगा दी जो 1985 में हुए असम समझौते को मान्यता देती है... चीफ़ जस्टिस डीआई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 4 - 1 के बहुमत से ये फ़ैसला दिया... सेक्शन 6A असम समझौते के तहत जोड़ा गया था जिसे याचिकाकर्ताओं ने पक्षपातपूर्ण, मनमाना और ग़ैरक़ानूनी बताया था...