रियाणा के ऐलानाबाद इलाके में करीब 35 साल पाकिस्तान से आए हिंदू रह रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून आने से अब पहचान मिलने की उम्मीद जगी है. ये लोग पाकिस्तान में प्रताड़ना झेल रहे थे. करीब तीन दशक पहले ये विज़िटर्स वीज़ा से भारत आए. लेकिन अभी तक इनके पास कोई आईडी प्रूफ़ तक नहीं है. 11 मार्च को केंद्र सरकार ने जब एलान किया कि सीएए पूरे देश में लागू हो गया है. इन्हें उम्मीद है कि अब इन्हें भी भारत की नागरिकता मिल जाएगी.