UP: महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा की बदली गई तारीख, इस पेपर का अब मार्च होगा एग्जाम

इस वर्ष प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है. इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 छात्र शामिल होंगे.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होनेवाले 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर को रीशेड्यूल कर दिया है. अब यह परीक्षा 9 मार्च को होगी. बता दें परीक्षा में किया गया ये बदलाव सिर्फ प्रयागराज जनपद में लागू किया गया है.  प्रदेश के अन्य जनपदों पर पेपर को रीशेड्यूल नहीं किया गया हो. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. लेकिन प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा. 

24 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

  • इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 छात्र शामिल होंगे.
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे.
  •  प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
  • 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
  • परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी.

इस बार होगी ऑनलाइन निगरानी

इस बार 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस वर्ष नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं.

इस वर्ष प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं. परीक्षा में अनुचित साधनों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है.

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है. इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों में केंद्रवार कोडिंग की गई है और उत्तर पुस्तिकाओं में विशेष सुरक्षात्मक उपाय जोड़े गए हैं.

Advertisement

परीक्षा संचालन के लिए 8,140 केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं/ इसके अलावा, 428 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया गया है. इस अधिनियम के तहत परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया

परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 रहेगा. इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta Meets PM Modi: रेखा गुप्ता की PM मोदी से मुलाकात, दिल्ली पर क्या हुई बात?
Topics mentioned in this article