गुरुग्राम पुलिस ने रात एक बजे गुप्त सूचना के आधार पर मानेसर में रमनदीप उर्फ पेट्रोल के खिलाफ कार्रवाई की. रमनदीप ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रमनदीप के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. रमनदीप के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की रेकी भी शामिल है.