भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है, जो अपनी कुल जरूरतों का करीब 85 फीसद आयात से पूरा करता है. रूस ने यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण भारत को भारी छूट पर तेल बेचना शुरू किया था. भारत ने रूस से तेल खरीदकर अपनी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की और वैश्विक ऊर्जा मूल्य स्थिरता में योगदान दिया है.