राजस्थान के भरतपुर में रजनी देवी 17 साल बाद अपने परिवार से मिली हैं. यह परिवार के लिए बेहद भावुक क्षण था. रजनी देवी को 2018 में बीकानेर के नारी निकेतन से भरतपुर के अपना आश्रम में लाया गया और उपचार कराया गया. मां से मिलने के बाद बच्चे बेहद भावुक हो गए और आश्रम की टीम की कागजी कार्यवाही के बाद अपने साथ ले गए.