आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक दलित युवक को बाइक का किराया न चुकाने पर अगवा करके पीटा गया. पुलिस ने तीन युवक पकड़े हैं. मुख्य आरोपी YSR कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक का ड्राइवर बताया जा रहा है. पीड़ित ने अपील की है कि हमले का दलित, YSRCP और TDP से कोई लेना-देना नहीं है, मेरे नाम पर राजनीति न करें.