उत्तर प्रदेश के शिक्षा और बिजली समेत 6 विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश सतर्कता आयोग के अनुसार राज्य में छह सरकारी विभाग सर्वाधिक भ्रष्ट हैं. इनमें शिक्षा, बिजली, सिंचाई, लोक निर्माण और राजस्व के साथ ही चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तर प्रदेश के शिक्षा और बिजली समेत 6 विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार
यूपी में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं (प्रतीकात्मक चित्र)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नूतन ठाकुर द्वारा दायर RTI से यूपी के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ
  • शिक्षा, बिजली, सिंचाई, PWD, राजस्व, चिकित्सा सबसे ज्यादा भ्रष्ट
  • राज्य सतर्कता आयोग में 4 IAS और एक सतर्कता निदेशक होते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होने का दावा करते रहें, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सूचना के अधिकार के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि राज्य के कौन से विभाग सर्वाधिक भ्रष्ट हैं. राज्य सतर्कता आयोग के अनुसार राज्य में छह सरकारी विभाग सर्वाधिक भ्रष्ट हैं. इनमें शिक्षा, बिजली, सिंचाई, लोक निर्माण और राजस्व के साथ ही चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश सतर्कता आयोग ने इन भ्रष्टतम विभागों की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से दायर आरटीआई के जवाब में दी है.

यह भी पढ़ें: 
भ्रष्‍टाचार के मामले में आयकर आयुक्त सीबीआई हिरासत में 
घूस टेबल पर रखी तो पुलिसवाले ने दिया यह जवाब


नूतन ठाकुर ने कहा कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि आयोग ने 15 जनवरी, 2014 की अपनी बैठक में कहा था कि शिक्षा, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण और राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार निवारण के उद्देश्य से अपनाई गई प्रक्रिया का अध्ययन कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए. 

जवाब के मुताबिक, आयोग की तरफ से छह विभागों को पत्र भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद एक अक्टूबर, 2014 की बैठक में तय किया गया कि चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग में भी सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, इसलिए इन पांच विभागों के साथ इस विभाग में भी भ्रष्टाचार निवारण के प्रयासों का अनुसरण किया जाए. नूतन ने सतर्कता आयोग को अपने कार्यों में पूरी तरह विफल और निष्क्रिय बताते हुए इसे सक्रिय किए जाने की मांग की है.

VIDEO: यूपी में शिया और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड में घोटाला, CBI जांच की सिफ़ारिश उल्लेखनीय है कि यूपी सतर्कता आयोग की स्थापना केंद्रीय सतर्कता आयोग की तर्ज पर 1964 में की गई थी. इसमें चार वरिष्ठ आईएएस अफसर और सतर्कता निदेशक सहित कुल पांच सदस्य होते हैं. इसका काम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और नियंत्रण के संबंध में कार्ययोजना बनाना है.

 (इनपुट आईएएनएस से)
Featured Video Of The Day
Assam News: पहले पति को मारा फिर 5 फुट गढ्ढे में दफनाया, देखिए असम की कातिल पत्नी की कहानी