यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. जेलेंसकी ने काले ब्लेजर और शर्ट पहनकर अपने पूर्व कैजुअल कपड़ों से अलग परिधान चुना, जिससे चर्चा हुई. फरवरी में जेलेंसकी के कैजुअल कपड़ों पर विवाद हुआ था, जिसे बाद में कूटनीतिक चूक बताया गया था.