देश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मुंबई, कोंकण, गुजरात और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी है.