नॉर्वे के राजकुमार मारियस बोर्ग होइबी पर रेप और यौन हिंसा के चार गंभीर मामलों सहित 32 अपराध के आरोप लगे हैं. बोर्ग होइबी राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे और राजकुमार हाकोन के सौतेले बेटे हैं, जिनकी पुलिस जांच चल रही थी. अभियोजक ने कहा कि करीबी संबंधों में होने वाले रेप और हिंसा गंभीर अपराध हैं जो जीवन भर के निशान छोड़ सकते हैं.