सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने के अलावे मिलते हैं कई बेनिफिट्स, शायद ही आपको मालूम होगी ये बात

पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही साथ ये उस पर मामूली इंटरेस्ट रेट भी ऑफर (Offers modest interest rate) करता है. अपने सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करना और जरूरत के समय निकालना काफी आसान होता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Open Savings Bank Account Online: आप अपनी पसंद के मुताबिक प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना एक सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
नई दिल्ली:

Benefits of Savings Account: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपका भी एक सेविंग अकाउंट जरूर होगा. ज्यादातर लोग अपने पैसों को हिफाजत से रखने के लिए बैंक में एक सेविंग अकाउंट खुलवा लेते हैं, भले ही वो नौकरीपेशा हों या नहीं. पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही साथ ये उस पर मामूली इंटरेस्ट रेट (interest rate) भी ऑफर करता है. अपने सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करना और जरूरत के समय निकालना काफी आसान होता है.

जैसा कि आपको बताया कि सेविंग अकाउंट पर थोड़ा ब्याज भी मिलता है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि सेविंग अकाउंट इन्वेस्टमेंट पर्पज के लिए नहीं है. इसलिए, ज्यादातर फाइनेंशियल एक्सपर्ट इस अकाउंट में केवल सरप्लस फंड बनाए रखने की सलाह देते हैं.

सेविंग अकाउंट खोलने से पहले जान लें ये बात

सेविंग अकाउंट आपकी शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल जरूरतों जैसे हर महीने होने वाले खर्च के लिए उपयुक्त हैं. लेकिन, किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने से पहले, उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट, मिनिमम और मैक्सिमम बैलेंस, जीरो बैलेंस होने पर लगने वाली पेनल्टी से जुड़ी सभी जानकारी पता कर लेनी चाहिए. ताकि आपको पता हो कि कम से कम कितना बैलेंस अकाउंट में मेंटेन करना है.

चेक बुक, ATM विड्रॉल और कैश डिपॉजिट जैसी सर्विस

इसके अलावा, दूसरी अकाउंट रिलेटेड सर्विसेज जैसे चेक बुक, एटीएम विड्रॉल और कैश डिपॉजिट जैसी सेवाओं पर लगने वाले संभावित शुल्क के बारे में भी बैंक से पहले ही पूछ लेना बेहतर होता है. सीनियर सिटीजन अपने डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट कमा सकते हैं, खासकर जब उनका पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में रखा गया हो.

सेविंग अकाउंट रखने के कुछ खास फायदे नीचे दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में...

  1. सेविंग बैंक अकाउंट सरप्लस फंड रखने का एक सिक्योर ऑप्शन प्रोवाइड करता है.
  2. यह आपको अकाउंट में रखे पैसे पर ब्याज अर्जित करने की इजाजत देता है. बैंक बाजार के मुताबिक, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें आम तौर पर 2.60% प्रति वर्ष से लेकर 8.00% प्रति वर्ष तक होती हैं, जो अकाउंट में रखे गए बैलेंस पर निर्भर करती हैं.
  3. आप पूरे भारत में किसी भी ATM मशीन से अपने डेबिट कार्ड का यूज करके पैसे निकाल सकते हैं.
  4. लॉकर रेंटल फीस पर छूट के साथ-साथ इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध हैं.
  5. आपके सेविंग अकाउंट से ऑटो डेबिट और ऑटो क्रेडिट सेट किए जा सकते हैं.
  6. अपने सेविंग अकाउंट से आप बिलों का आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
  7. कुछ बैंक इंश्योरेंस कवरेज भी प्रोवाइड करते हैं, जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट और डेथ बेनिफिट शामिल हो सकते हैं.

सेविंग अकाउंट खोलने के बाद एक्टिव रखना जरूरी

इन सभी फायदों को जानकर आप समझ ही गए होंगे कि एक सेविंग अकाउंट न केवल आपके पैसों को सुरक्षित रखता है बल्कि आपको अपनी जमा राशि पर ब्याज कमाने के साथ-साथ दूसरे कई फायदे भी देता है. आप अपनी पसंद के मुताबिक प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना एक सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

इसके अलावा, एक बात का ख्याल रखें कि आपका सेविंग अकाउंट हमेशा एक्टिव रहे. यदि आपका अकाउंट लंबे समय तक निष्क्रिय यानी इनएक्टिव रहता है तो यह फ्रीज भी हो सकता है. इसे एक्टिव रखने के लिए समय-समय पर ट्रांजैक्शन करते रहें.

Advertisement

ये भी पढ़े- क्या एक ही बैंक में दो या ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाना चाहिए? जानें क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

जानिए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कौन सा बैंक वसूल रहा है कितना चार्ज?

क्या पत्नी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर बच सकता है Tax? गिने-चुने लोग ही जानते हैं इसका जवाब

Featured Video Of The Day
Mumbai का नया 'अंडरवर्ल्ड', 8 महीने में 1200 करोड़ पर डाका | Inside The Cyber Underworld