Aadhaar Download : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी डाउनलोड हो जाएगा आधार, जानें कैसे

Aadhaar Update : कई बार आधार कार्ड की जरूरत तो होती है लेकिन अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो पाने के कारण आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते. पर अब ऐसा नहीं है, अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aadhaar Card Download : आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के भी कर सकते हैं डाउनलोड. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

 कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड की कॉपी चाहिए होती है लेकिन अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो पाने के कारण आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते. पर अब ऐसा नहीं है, अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर पाएंगे. आधार कार्ड जारी करने वाली UIDAI यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया है. ये उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा जिनका आधार बनवाते वक्त मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो पाया है या फिर वो अपना नंबर लिंक नहीं करवा पाए हैं. पहले मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP (One Time Password) को डालने के बाद ही आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाते थे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने के बावजूद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए करे इस प्रोसेस को फॉलो करें- 

  • सबसे पहले आप यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के टॉप में लेफ्ट साइड देखेंगे तो आपको My Aadhaar Card का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब अगले स्टेप में Get Aadhaar ऑप्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के बाद आप अपना 12 अंकों का आधार  नंबर एंटर करें और फिर सिक्योरिटी कोड डाल दें.
  • अगले स्टेप में 'My Mobile Number is not Registered' के सामने बने चौकोर बॉक्स पर जा कर टिक कर दें.
  • ऐसा करने के बाद यहां आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिया जाएगा.
  • अपना नया मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP पर क्लिक करें और आए हुए वन टाइम पासवर्ड को डालें.
  • ऐसा करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन होगा, जहां आपको पेमेंट करना होगा.
  • ​साथ ही PDF डाउनलोड करने के लिए आपको अपने डिजिटल साइन सबमिट करने होंगे.

- - ये भी पढ़ें - -
* गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अपने LPG कनेक्शन से लिंक करें Aadhaar, जानें कैसे होगी लिंकिंग
* Aadhaar के जरिए मिल जाएगा पर्सनल लोन! घर बैठे करें अप्लाई, जानें सबसे आसान तरीका
* Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा

​​ये पूरा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें सर्विस रिक्वेस्ट नंबर उपलब्ध कराया जाएगा. इस नंबर के जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकेंगे.

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे या फिर अपना PVC कार्ड आर्डर कर सकेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article