चैतन्यानंद सरस्वती को तिहाड़ जेल की न्यायिक हिरासत में रखा गया है, उस पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप हैं. बाबा तिहाड़ जेल के 4 नंबर मुलायजा वार्ड में हैं, जहां नए अपराधियों को रखा जाता है. चैतन्यानंद को जेल का खाना पसंद नहीं आया और वह जेल में आरामदायक जीवन के अभ्यस्त होने के कारण परेशान है.