बरेली में आई लव मोहम्मद कैंपेन के बाद हुई हिंसा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है. फैजान सकलेनी और मुनीर इदरीसी को पुलिस ने सीसीटीवी और फेस रेकग्निशन से पहचान कर गिरफ्तार किया. बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण रज़ा पैलेस बैंक्वेट हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त किया है.