बिहार में चुनाव के लिए शनिवार को निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पटना में बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों ने छठ के तुरंत बाद कम से कम चरण में चुनाव कराने की मांग की है. इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर के बीच होगी, इसमें बिहार में लाखों प्रवासी अपने घर लौटते हैं.